राजधानी के कई इलाकों में दस से बारह घंटों से बिजली नहीं आ रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है। कुछ एक जगह पर बिजली गिरने से इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। लखनऊ में बारिश के चलते स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में रविवार रात से हो रही भीषण बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कई घरों में पानी घुस आया है। निचले इलाकों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। जलभराव के चलते वाहन पानी में डूब गए हैं। लोगों को अब घरों के फर्नीचर आदि के खराब होने का खतरा सता रहा है। शहर के मुख्य मार्गों पर पानी भरने से तालाब का रूप ले लिया है। कई जगहों पर पीने के पानी का भी संकट खड़ा हो गया है।
राजधानी के कई इलाकों में दस से बारह घंटों से बिजली नहीं आ रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है। कुछ एक जगह पर बिजली गिरने से इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। लखनऊ में बारिश के चलते स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से रेल सेवा भी बाधित हुई है। साथ ही कई जगहों पर घर गिरने की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। शासन और प्रशासन से जुड़े लोग पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुट गए हैं।
12 सितंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम ऐसा ही रहेगा, 13 से मानसून की सक्रियता में कमी आएगी। पश्चिमी इलाकों में बारिश की तीव्रता घटेगी। उधर, प्रदेश में जारी धीमी तेज बारिश के बीच शनिवार शाम से रविवार शाम तक मुरादाबाद में सर्वाधिक बरसात रिकार्ड की गई। जबकि बीते 24 घंटे से प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बरसात रुक रुक कर जारी है।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी मौसम विभाग लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, लखीमपुर खीरी , हरदोई और सीतापुर में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग ने लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, बाराबंकी, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, व आसपास भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।
जलभराव हो तो तत्काल कराएं निकासी: सीएम योगी नगर विकास व ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के कारण यदि कहीं जलभराव होता है तो तत्काल उसकी निकासी सुनिश्चित की जाए। विभागीय अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहें। वहीं नगरों में आवारा श्वान की समस्या की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित एनिमल बर्थ कंट्रोल इकाइयों के शीघ्र क्रियान्वयन के अलावा अन्य उपयोगी प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।
आकाशीय बिजली गिरने से फर्श में छह इंच चौड़ा हुआ छेद लखनऊ के गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में रविवार एवं सोमवार की आधी रात को आकाशीय बिजली एक हाथी पर गिर गई। अनुमानित 60 लाख रूपये कीमत का हाथी क्षतिग्रस्त हो गया। यानी हाथी की सूढ़ पूरी तरह ध्वस्त हो गई। साथ ही, जिस जगह पर हाथी स्थापित था वहां की फर्श में छह इंच चौड़ा छेद हो गया।
स्मारक समिति की प्रवक्ता भावना सिंह के मुताबिक हाथी पर आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी सुबह हो सकी। इस संबंध में उच्च अफसरों को जानकारी दी गई। उधर, अंबेडकर पार्क के कर्मियों ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण 52 नंबर के हाथी की सूढ़ सहित अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
बाराबंकी में कल से अब तक 100 मिमी बारिश बाराबंकी जिले के डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। कल रात से अब तक करीब 100 मिमी बारिश हो चुकी है। कई रिहायशी इलाकों में जलभराव हुआ है। जिला प्रशासन ने एक एसडीआरएफ इकाई और एक पीएसी बाढ़ इकाई को बुलाया है। अलग-अलग जगहों पर 4 नावें तैनात की गई हैं। स्कूलों की पहली और दूसरी मंजिल रेस्क्यू किए गए लोगों के लिए खोल दी गई हैं। जसमंदा में एक दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के बाद उन्हें अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।