लखनऊ में स्टेयरिंग फेल होने से एक रोडवेज बस कई वाहनों से टकराकर पलट गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। घटना के बाद करीब एक घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
राजधानी लखनऊ के बंथरा में शुक्रवार की दोपहर एक रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। बस अनियंत्रित होकर कई वाहनों से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक व ई-रिक्शा और बस की सात सवारियां घायल हो गईं। हादसे में गंभीर रूप से घायल बस चालक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बस कानपुर के किदवई नगर डिपो की थी।
चालक सूरज शुक्रवार को बस में चारबाग से 30 सवारियों को बैठाकर कानपुर जा रहे थे। दोपहर 2:30 बजे बंथरा के जुनाबगंज में स्टेयरिंग फेल होने पर बस पिकअप, डाला, डीसीएम, ई रिक्शा और सड़क किनारे खड़े टेंपो से टकरा कर पलट गई। घटना से बस और ई-रिक्शे में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। आनन-फानन लोगों ने सवारियों को निकालने की कोशिश की।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सड़क किनारे करवाया
घटनास्थल पर इंस्पेक्टर बंथरा पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस ने लोगों की सहायता से सभी को बाहर निकाला। सात सवारियों को मामूली चोटें आईं। जबकि, सूरज काफी घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से सवारियों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई। वहीं, हादसे के कारण सड़क पर एक घंटे तक जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सीधा करवाकर सड़क किनारे करवाया।