Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

लाइफ स्टाइल

UP News: प्रदेश में कल से चढ़ेगा पारा… बढ़ेगी गर्मी; प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर में पारा 40 डिग्री पार

Published

on

उत्तर प्रदेश में शनिवार से पारा चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी। इससे पहले शुक्रवार को प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर में पारा 40 डिग्री के पार चला गया। आगरा, इटावा में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। वहीं आने वाले चार-पांच दिनों में कई इलाकों में अधिकतम तापमान में पांच-छह डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं।

उत्तर प्रदेश में शनिवार से तपिश भरी धूप और गर्म हवाएं अपना रंग दिखाना शुरू करेंगी। शुक्रवार को प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर आदि जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले चार से पांच दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। 

वहीं बरेली, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद,  बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ, झांसी, सोनभद्र, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़ में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। आगरा और इटावा में तो हवाओं की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटे से भी ज्यादा रिकॉर्ड की गई।

तापमान में चार-पांच डिग्री के उछाल आने की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से शुक्रवार और शनिवार के बीच कई जिलों में तेज हवाएं और बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद अगले चार से पांच दिनों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है।

इन जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी

बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *