Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

शिक्षा

UK Board 12th Result 2025: अनुष्‍का बनी टॉपर, बताई अपनी ड्रीम जॉब और सफलता की कहानी

Published

on

उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित हो चुका है और इस बार 12वीं की परीक्षा में अनुष्का राणा ने टॉप किया है. उन्होंने पूरे उत्तराखंड में सबसे अधिक अंक 98% से भी ज़्यादा हासिल किए हैं. अनुष्का के भाई पहले से ही आईआईटी रुड़की में प्रथम वर्ष के छात्र हैं और उन्होंने ICSE बोर्ड से 92% अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

अपनी उपलब्धि पर अनुष्का ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है, ये सब बहुत अनएक्सपेक्टेड था. जब शिक्षा मंत्री जी का खुद फोन आया और उन्होंने रिजल्ट की जानकारी दी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मेरे लिए पढ़ाई हमेशा से ही इंटरेस्टिंग रही है. 11वीं कक्षा से ही मैं काफी सीरियस हो गई थी. सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी, सिर्फ यूट्यूब का ही सहारा लिया पढ़ाई के लिए. टीचर्स, फ्रेंड्स और परिवार का पूरा सहयोग मिला. अब आगे जाकर नीट की तैयारी करनी और डॉक्टर बनना है.”

पिता को प्रेरणा का मुख्य स्रोत बताया
अनुष्का ने अपने पिता को प्रेरणा का मुख्य स्रोत बताया. उन्होंने कहा, “मेरे पापा टीचर हैं, तो घर का माहौल पढ़ाई वाला ही रहा. वे फिजिक्स को बहुत रोचक तरीके से पढ़ाते थे. रियल लाइफ उदाहरणों से जोड़कर. अपने भाई के बारे में उन्होंने बताया, “वह इंजीनियरिंग कर रहा है और फिजिक्स व मैथ्स में बहुत अच्छा है. वह प्रश्नों को सोचने का नया तरीका बताता था, जिससे मेरी सोच भी विकसित हुई.”

मां के बारे में अनुष्का ने कहा, “बचपन में मेरी पढ़ाई की नींव मम्मी ने ही रखी. उन्होंने मेरे बेसिक्स मज़बूत किए. अगर बेसिक्स मजबूत न हों, तो आगे बढ़ना मुश्किल होता है. अनुष्का को फुटबॉल खेलना और स्टोरी बुक्स पढ़ना पसंद है. उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि नंबरों के पीछे मत भागो, ज्ञान के पीछे भागो. नंबर अपने आप पीछे आएंगे.”

माता-पिता और भाई की खुशी
अनुष्का की मां ने भावुक होकर कहा कि बहुत खुशी हो रही है. जब शिक्षा मंत्री जी का फोन आया तो मैं चौंक गई. बेटी की मेहनत रंग लाई और एक मां के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है. उन्होंने आगे कहा कि अब लोग मुझे अनुष्का की मम्मी कहेंगे, ये बहुत गर्व की बात है. बच्चे होनहार हों, इससे बड़ा सुख कुछ नहीं.”

अनुष्का के भाई ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैंने जो थोड़ी-बहुत मदद की, वह काम आई. मेरे दोस्तों के फोन भी आ रहे हैं कि तेरी बहन ने टॉप कर दिया, यह बहुत खास एहसास है.”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *