लखनऊ। आज लखनऊ शहर में आयोजित एक हेल्थ सेमिनार में दिल्ली से आए हुए डॉक्टर विकास कोहली (डायटिशियन व डाक्टर इन अल्टरनेटिव मेडिसीन) और देश के जाने माने हेल्थ कोच मो. इमरान खान ने बताया कि- आज मे हम न चाहते हुये भी भयंकर बिमारियो से बिमार हो रहे हैं,
और इस प्रकार कीं बिमारियो से बचने का हमारे पास आज कोई विकल्प नही है। लोग अपने लाखो रुपये इलाज में लगाने के बाद भी इन भयंकर बिमारियो से अपने जीवन को नहीं बचा पा रहे है।
आज हम आपसे आधुनिक विज्ञान यानि प्लांट स्टेमसेल पद्धति के बारे मे कुछ जानकारी दें रहें है।
हमारा शरीर मूलभूत कोशिकाओं से बना है और हमारे शरीर की जड़ यही कोशिकाएं ही होती है,
इन कोशिकाओं से ऊतक बनते हैं, इन ऊतक से शरीर के अंग बनते है, जितनी स्वस्थ हमारी कोशिका होगी उतना ही स्वस्थ हमारे शरीर के अंग होंगे। आज प्लांट स्टेमसेल’ का उपयोग करके हम मानव शरीर को कई भयंकर बिमारीयो से बचा सकते हैं और इन बिमारियों का इलाज संभव हो सकता है।
आज के इस Health सेमिनार मिटिंग मे मौजूद डा. विकास कोहली (डायटिशियन व डाक्टर इन अल्टरनेटिव मेडिसीन) और देश के जाने माने हेल्थ कोच मो. इमरान खान जो कि विशेष रूप से इस प्रोग्राम के लिए छत्तीसगढ़ से आए हुए थे, ने अपने विशेष जानकारी को लोगों तक पहुँचाया और लोगों को हेल्थी जीवन जीने के लिए प्रेरित किया ।
इस प्रोग्राम के आयोजक संजय प्रकाश मिश्रा , सुधीर श्रीवास्तव के साथ रामसुख यादव, गंगाधर दूबे,पंकज त्रिपाठी, व शहर के अन्य विशिस्ठ जन Health सेमिनार में उपस्थित रहे।