Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Business

Spacex: जिस ड्रैगन कैप्सूल से वापस आईं सुनीता विलियम्स, उसके एक सीट का किराया जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग

Published

on

Spacex Dragon Capsule: क्या आप जानते हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के जिस ड्रैगन कैप्सूल यानी अंतरिक्ष यान की सीट पर बैठकर सुनीता विलियम्स वापस आई हैं, उसका किराया कितना है।

Spacex Dragon Capsule: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में फंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर को लेकर स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल धरती पर आ चका है। सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के 3:27 बजे हुई है। सुनीता विलियम्स समेत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री मंगलवार सुबह आईएसएस से अनडॉक हुए थे।

अंतरिक्ष यात्रियों धरती पर आने में 17 घंटे का समय लगा। अंतरिक्ष यात्रियों की लैंडिंग फ्लोरिडा के समुद्र में हुई। कैप्सूल से सुनीता बाहर आईं, तो उनके चेहरे पर खुशी और घर वापसी का संतोष भाव नजर आया। समुद्र में स्पलैशडाउन से पहले नासा के अन्य कर्मचारी बोट से वापस आने वाले अंतरिक्ष यात्रियों को लेने के लिए गए थे। 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के जिस ड्रैगन कैप्सूल यानी अंतरिक्ष यान की सीट पर बैठकर सुनीता विलियम्स वापस आई हैं, उसका किराया कितना है। सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर सिर्फ आठ दिन के मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में खराबी के कारण उन्हें नौ महीने तक अंतरिक्ष में रहना पड़ा। 

स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल का किराया बहुत अधिक है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। हम आपको अपनी खबर में बताएंगे ड्रैगन कैप्सूल की एक सीट का किराया कितना है। स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल में सात अंतरिक्ष यात्रियों के बैठने की जगह होती है। इसकी एक सीट का किराया 55 मिलियन डॉलर( 476 करोड़ रुपये) है। 

इससे समझा जा सकता है कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स काफी कमाई करेगी, लेकिन यह किराया स्पेसएक्स और नासा के बीच कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत तय हुआ है। अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने स्पेसएक्स को कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत 2014 में 2.6 बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इसमें 6 क्रू मिशन शामिल थे। एक मिशन की लागत औसतन 400 मिलियन डॉलर है। 

हालांकि, बाद में इसकी लागत कम हुई है, क्योंकि स्पेसएक्स ने अपने रॉकेट की उपयोग तकनीक को फिर से बेहतर किया। 2019 में नासा की इंस्पेक्टर जनरल की रिपोर्ट से प्रति सीट 476 करोड़ रुपये लागत की जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि, स्पेसएक्स काफी कम किराया ले रहा है। बोइंग स्टारलाइनर का किराया 90 मिलियन डॉलर प्रति सीट था। ऑनलाइन यह रिपोर्ट मौजूद है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *