Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Business

Share Market Opening Bell: लाल निशान पर खुलकर पटरी पर लौटा शेयर बाजार, गिरावट के बाद संभले सेंसेक्स-निफ्टी

Published

on

इससे पहले बुधवार को वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख को दरकिनार करते हुए बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे सत्र में 309.40 अंक या 0.40 फीसदी चढ़कर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 77,044.29 पर बंद हुआ था। ऐसे ही निफ्टी 108.65 अंक या 0.47 फीसदी चढ़कर 23,437.20 अंक पर बंद हुआ था। अब आइए जानते हैं आज का हाल

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट देखी गई। हालांकि, लाल निशान पर खुलने के थोड़ी देर बाद ही शेयर बाजार संभलने लगा और हरे निशान पर आ गया। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ ही कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 76,682.29 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 129.75 अंक गिरकर 23,307.45 अंक पर आ गया। हालांकि, बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार कर रहा है।


इससे पहले बीते दिन भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 165.3 अंक गिरकर 76,569.59 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 51.55 अंक गिरकर 23,277 अंक पर आ गया था। हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर नहीं टिकी थी और जल्दी ही बाजार हरे निशान पर लौट आया था। बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर पूरे दिन ही चला था। बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे और लाल निशान के बीच झूलते नजर आए थे।

आईटी शेयरों में गिरावट के चलते बाजार में गिरावट
वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच विप्रो की ओर से आगामी तिमाही में कमजोर रहने की चेतावनी दिए जाने के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 362 अंक गिरकर 76,682.29 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 129.75 अंक गिरकर 23,307.45 अंक पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 3,936.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लार्सन एंड टूब्रो और टाइटन सबसे ज्यादा लुढ़के। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक फायदे में दिखे। 

विप्रो के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट
इससे पहले विप्रो ने बुधवार को मार्च तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 25.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की। यह 3,569.6 करोड़ रुपये रहा। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के लिए आईटी सेवाओं के राजस्व में 3.5 फीसदी तक की अपेक्षित गिरावट का अनुमान रहा। इसके साथ ही आगे की तिमाही के लिए भी कमजोरी की चेतावनी दी। विप्रो के शेयर में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक, टोक्यो का निक्केई 225, शंघाई एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त पर थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार काफी गिरावट के साथ बंद हुए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *