Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Politics

इरादे राजनीति नहीं विकास नीति है – संजू सिंह

Published

on

नगर पंचायत सहजनवां BJP प्रत्याशी संजू सिंह ने सहजनवां में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा की मेरी पहली प्राथमिकता सहजनवा को प्रदुषण मुक्त करना है।

साथ ही उन्होंने कहा की बोक्ता ताल में किसानो को हो रही परेशानियों को लेकर कहा की नाले के गंदे पानी से ताल भर जाता है
और ताल के अगल बगल खेती कर रहे किसानो की फसल जल मग्न हो जाती है।
जिस से किसानो को काफी परेशानी होती है।

गिडा क्षेत्र में निकलने वाले में लगे फैक्ट्रियो से निकलने वाले काले रख के कारन राहगीरों सहित नगर वासियो को प्रदुषण मुक्त माहौल देने के साथ ही साथ नगर में उचित सफाई की व्यवस्था होगी।

नगर वासियों के लिए शुद्धपेय जल की समस्याओ को दूर किया जायेगा , आधे नगर में शुद्ध पेय जल की समस्या बनी हुई है जिसपे किसी की नजर नहीं है।

प्रदुषण मुक्त होगा नगर पंचायत सहजनवां – संजू सिंह

सभी वादे होंगे समय से पहले पुरे – संजू सिंह

नगर वासियो के लिए कार्य करना ही मेरी सर्वप्रथम प्राथमिकता – संजू सिंह

नगर वासियो के मिल रहे समर्थन की जीवन भर आभारी रहूंगी – संजू सिंह

नगर वासियो के मिल रहे समर्थन की जीवन भर आभारी रहूंगी – संजू सिंह

सभी वर्ग के महिलाओ, बुजुर्गो, व्यापारिक लोगो के मिल रहे भरपूर समर्थन और उनके भरोसे पर खरा उतरना ही मेरी जिम्मेदारी है

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक जी एम सिंह, अनुग्रह सिंह , आदित्य पाण्डेय, अंकित सिंह सहीत अन्य बहुत लोग शामिल रहे

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *