गोरखपुर में धनतेरस के लिए बाजार सज गए। गोलघर समेत अन्य जगहों पर सड़क के दोनों ओर पटरियों पर सजावटी सामान, मूर्तियों सहित अन्य की दुकानें लग गईं। इससे सड़क के दोनों ओर जगह नहीं बची है।
गोरखपुर शहर में धनतेरस से लेकर दिवाली तक यातायात का भारी दबाव रहेगा। इसे देखते हुए गोलघर में शुक्रवार से लेकर रविवार की आधी रात यानी तीन दिन तक ट्रैफिक का डायवर्जन रहेगा। इस दौरान गोलघर समेत प्रमुख बाजारों में ऑटो, ई-रिक्शा और लोडर के आने-जाने पर रोक रहेगी।
ऐसे में अगर कार से बाजार जा रहे हैं तो अपने वाहन को पार्किंग में ही खड़ा करें। वरना जाम में फंसेंगे और चालान होने पर जुर्माना भी भरना पड़ेगा। उधर, यातायात पुलिस ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
बृहस्पतिवार से ही धनतेरस के लिए बाजार सज गए। गोलघर समेत अन्य जगहों पर सड़क के दोनों ओर पटरियों पर सजावटी सामान, मूर्तियों सहित अन्य की दुकानें लग गईं। इससे सड़क के दोनों ओर जगह नहीं बची है। बृहस्पतिवार की दोपहर 2.32 मिनट पर गोलघर बाजार में सड़क पर दोनों ओर बाइक और कारें खड़ी नजर आईं। इनके अगल-बगल ही दिवाली से संबंधित सामान बेचने के लिए कुछ दुकानदार मेज लगा चुके थे।
इससे पटरियों से लेकर सड़क पर जगह नहीं बची है। इससे शुक्रवार को वाहन लेकर बाजार में जाने से दिक्कत हो सकती है। विभिन्न जगहों पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में यातायात पुलिस ने धनतेरस और दीपावली पर रूट डायवर्जन किया है। इसलिए, शुक्रवार की सुबह 10 बजे से लेकर दिवाली (रविवार) की रात 12 बजे तक रूट डायवर्जन प्रभावी रहेगा।
ऐसे होगा रूट डायवर्जन
- काली मंदिर से गोलघर की तरफ लोडर, ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे
- कचहरी चौराहा से गणेश चौराहा की ओर, जीएम पोस्ट ऑफिस तिराहा से गणेश चौराहा, तमकुही तिराहा से कचहरी चौराहा, विजय चौराहा से गणेश चौराहा, अग्रसेन तिराहा से विजय चौराहा, शास्त्री चौराहा से कचहरी चौराहा की ओर लोडर, ऑटो एवं ई-रिक्शा पर रोक रहेगी।
- गणेश चौराहा से विजय चौराहा तथा विजय चौराहा से एडी चौराहा व अली नगर चौराहा तक, कचहरी चौराहा / शास्त्री चौक से घोष कंपनी चौराहा होकर रेती चौराहा व घोष कंपनी चौराहा से नखास चौक, टाऊन हाल से एडीए चौराहा तक, नार्मल टैक्सी स्टैंड से घंटाघर, अलहदादपुर तिराहे से घंटाघर की ओर रायगंज होते हुए, दुर्गाबाड़ी चौराहा से चरनलाल चौक तक ऑटो, लोडर और ई रिक्शा पर रोक रहेगी।
- सभी प्रकार के भारी वाहन (रोडवेज बस, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन, एफसीआई की ट्रक एवं अन्य राजकीय वाहन) विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाईपास से असुरन चौराहा, खजांची चौराहा, भगवानपुर के बरगदवां से फरेंदा सोनौली की ओर जाएंगे।
- पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। सभी वाहन बरगदवां तिराहे से फर्टिलाइजर, झुगियां होते हुए खंजाची चौराहे से असुरन, कौवाबाग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होकर देवरिया और कुशीनगर जाएंगे।
- सुमेर सागर तिराहा से विजय चौराहा, जटाशंकर तिराहा से अली नगर चौराहा, बरफखाना तिराहा से बसंतपुर चौराहा, घंटाघर चौराहा एवं लाल डिग्गी, मदीना मस्जिद तिराहा से शाहमारूफ रोड पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
यहां खड़ा करे अपने दोपहिया-चारपहिया वाहन
- गोलघर में मल्टीलेवल पार्किंग जलकल भवन
- सिटी माॅल के सामने
- सिनेमा रोड पर यूनाइटेड टाॅकीज के सामने
- कचहरी टाउनहाॅल का मैदान
- कचहरी क्लब पार्किंग
- सभी माॅल और अन्य प्रतिष्ठानों की पार्किंग
हेल्पलाइन नंबर पर दें सूचना
यातायात की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस की ओर से हेल्प लाइन नंबर 8081208567 और 8081208552 जारी किया गया है। किसी तरह की समस्या आने पर इस पर काॅल करके सूचना दी जा सकती है। सूचना के आधार पर यातायात कार्यालय में बैठे कर्मचारी तत्काल कार्रवाई करेंगे।
एसपी ट्रैफिक श्यामदेव बिंद ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गोलघर में ऑटो, ई-रिक्शा और लोडर के संचालन पर रोक रहेगी। सभी लोग अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ी करें। इससे किसी को असुविधा नहीं होगी।