Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Politics

Results 2023: KCR एक सीट पर आगे तो दूसरी पर 3300 वोटों से पिछड़े, जानें सभी बड़ी सीटों का हाल

Published

on

आइए जानते हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की उन हॉट सीट यानी चर्चित सीटों के बारे में, जिन पर सिर्फ इन्हीं राज्यों की जनता नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की नजर है.

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इसके लिए कड़ी सुरक्षा में मतगणना शुरू हो गई है। इन राज्यों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर अशोक गहलोत का चुनावी भविष्य दांव पर है। भूपेश बघेल और के. चंद्रशेखर राव भी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।  आइए जानते हैं इन चारों राज्यों की उन हॉट सीट यानी चर्चित सीटों के बारे में, जिन पर सिर्फ इन्हीं राज्यों की जनता नहीं, बल्कि पूरे देश के लोगों की नजर है.

किन-किन राज्यों में और कब चुनाव कराए गए?
मिजोरम में सभी 40 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर, जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर  17 नवंबर वोट डाले गए। इसी के साथ मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ। इसके बाद राजस्थान में 200 सीटों पर 25 नवंबर को लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, तेलंगाना में 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले गए।

किन-किन राज्यों में और कब चुनाव कराए गए?
मिजोरम में सभी 40 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर, जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर  17 नवंबर वोट डाले गए। इसी के साथ मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ। इसके बाद राजस्थान में 200 सीटों पर 25 नवंबर को लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, तेलंगाना में 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले गए।

मध्य प्रदेश की हॉट सीटों का हाल

विधानसभा सीटउम्मीदवारपार्टीरुझान
बुधनीशिवराज सिंह चौहानभाजपा जीते
छिंदवाड़ाकमलनाथकांग्रेस जीते
दिमनीनरेंद्र सिंह तोमरभाजपा जीते
दतियानरोत्तम मिश्राभाजपा हारे
इंदौर-1कैलाश विजयवर्गीयभाजपा जीते
नरसिंहपुरप्रहलाद सिंह पटेलभाजपा जीते
राघोगढ़जयवर्धन सिंहकांग्रेस जीते
राऊजीतू पटवारीकांग्रेस हारे

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। 2,534 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अब हो रहा है। वैसे तो सभी सीटें अपने आप में खास है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा प्रदेश की हॉट सीटों की है। आइए जानते हैं उनमें से कुछ अहम सीटों का हाल.

राजस्थान की हॉट सीटों का हाल

विधानसभा सीटउम्मीदवारपार्टीरुझान
सरदारपुराअशोक गहलोतकांग्रेस जीते
झालरापाटनवसुंधरा राजे सिंधियाभाजपा जीतीं
टोंकसचिन पायलटकांग्रेस जीते
झोटवाड़ाराज्यवर्धन सिंह राठौड़भाजपा जीते
विद्याधर नगरदीया कुमारीभाजपा जीतीं
नाथद्वारासी पी जोशीकांग्रेस हारे
तारानगरराजेंद्र राठौड़भाजपा हारे
तिजाराबाबा बालकनाथभाजपा जीते
लक्ष्मणगढ़गोविंद सिंह डोटासराकांग्रेस जीते

राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। इस चुनाव में मतदाताओं ने चुनाव में उतरे 1863 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया। आइए जानते हैं अहम हॉट सीटों का हाल.

छत्तीसगढ़ की हॉट सीटों का हाल

विधानसभा सीटउम्मीदवारपार्टीरुझान
पाटनभूपेश बघेलकांग्रेस जीते
राजनांदगांवरमन सिंहभाजपा जीते
अंबिकापुरटीएस सिंहदेवकांग्रेस पीछे
रायपुर नगर दक्षिणबृजमोहन अग्रवालभाजपा जीते
दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहूकांग्रेस हारे
सक्तीचरण दास महंतकांग्रेसजीते

छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों के लिए चुनाव हुए थे। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर 7 नवंबर और दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था। मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर दिया है, जिसके नतीजे आज सामने आ रहे हैं। आइए जानतें हैं, प्रदेश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों का हाल.

तेलंगाना की हॉट सीटों का हाल

विधानसभा सीटउम्मीदवारपार्टीरुझान
गजवेलके चंद्रशेखर रावबीआरएस आगे
कामारेड्डीए. रेवंत रेड्डीकांग्रेस हारे
जुबली हिल्समोहम्मद अजहरुद्दीनकांग्रेस पीछे
चन्द्रयानगुट्टाअकबरुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएम जीते
करीमनगरबंडी संजय कुमारभाजपा हारे
गोशामहलटी. राजा सिंहभाजपा जीते

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। मतदाताओं ने चुनाव में उतरे 2,290 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया। वैसे तो सभी सीटें अपने आप में खास है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा राज्य की हॉट सीटों की है। इन सीटों में मुख्यमंत्री और पूर्व क्रिकेटर से लेकर चुनाव लड़ रहे लोकसभा सांसदों की सीटें भी शामिल हैं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *