Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Politics

Rajasthan News: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन और पीएम मोदी कल जयपुर में, त्रिपोलिया से निकलेगा रोड शो

Published

on

Jaipur: गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 25 जनवरी को जयपुर यात्रा पर आएंगे। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर में होंगे। दोनों अतिथियों का शाम को जयपुर के त्रिपोलिया से सांगानेरी गेट तक रोड शो भी होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 25 जनवरी को जयपुर में होंगे। वे दोपहर 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे जयपुर के जंतर मंतर और फिर आमेर किला देखने जाएंगे। इसके बाद शाम 5:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रॉन का जयपुर के त्रिपोलिया गेट से रोड शो आयोजित किया जाएगा।

जयपुर में एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले डीजी-आईजी कांफ्रेंस में भी वे शामिल हुए थे। प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के स्वागत की तैयारियों में जुट गया है। रोड शो को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेहमानों की अगवानी के लिए बैठकें ले रहे हैं। मैक्रॉन जयपुर में भारत-फ्रांस के बीच प्रस्तावित एक द्विपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वे प्रधानमंत्री के साथ शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *