गोरखपुर न्यूज़ – लखनऊ के पुनित मोटर्स के बॉडी शॉप के अंदर से वर्करों ने टाटा टीगोर का आगे का दोनों टायर चुरा लिया, परेशान होकर गदहे से गाड़ी खिचवायेंगे गोरखपुर के सड़को पर…
पिछले कई महीनो से टायर वापस करने के लिए कर रहे है आवेदन – गाड़ी मालिक
पुनीत टाटा मोटर्स तिवारी गंज के बॉडी शॉप से नया टायर बदल कर पुराना टायर लगाने का मामला
लखनऊ के टाटा पुनीत मोटर्स तिवारी गंज से से एक बहुत ही शर्मनाक मामला आया है। जहां गाड़ी के आगे का दोनों टायर चुरा लिया गया , गाड़ी मालिक पिछले कई महीनो से टायर वापस देने का निवेदन कर रहे है , लेकिन बॉडी शॉप की इंदु ने बात करने से इंकार कर दिया ,
पुनीत टाटा मोटर्स तिवारी गंज के बॉडी शॉप से नया टायर बदल कर पुराना टायर लगाने का मामला
परेशान होकर गदहे दे गाड़ी खिचवायेंगे गोरखपुर के सड़को पर ,
अपनी बात को टाटा मोटर्स अधिकारियो तक पहुंचाने के लिए रविबार को गाड़ी गदहे से खिचवाने की बात कही , ज्ञापन में इंदु के अलावा कई और लोगो पर भी आरोप लगाया गया है , पंडित ने बताया की जब जब वो गाड़ी की डिलीवरी लेने गए तो अंदर से फुट पैड भी बदल दिया गया था ,
फुट पैड चुराकर पुराना फुट पैड रख दिया पुनीत टाटा मोटर्स वालो ने
इसके लिए उन्हने बहस की तो किसी दूसरे का ला कर रख दिया और बोला जब कभी इधर आइयेगा चेंज कर देंगे।
फुट पैड चुराकर पुराना फुट पैड रख दिया पुनीत टाटा मोटर्स वालो ने
उस टाइम टायर पे ध्यान नहीं दिया , इनका कहना है जब गाड़ी बॉडी शॉप में जाती है तो चारो तरफ अंदर बाहर से फोटो और वीडियो लिया जाता है उसकी जाँच करा कर टायर को वापस किया जाये , इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पे भी करेंगे