Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

क्राइम

Prayagraj News : छात्र का अपहरण कर पांच किलोमीटर तक घुमाया, तमंचा सटाकर मांगी फिरौती

Published

on

कर्नलगंज थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय छात्र का अपहरण कर पांच किलोमीटर तक घुमाने और फिर तमंचा सटाकर गहने व 10 हजार की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्र के पिता का झगड़ा होने के बाद उनको चोट लगने का झांसा देकर आरोपियों ने अपने गाड़ी में बिठाकर वारदात को अंजाम दिया। कर्नलगंज पुलिस ने चार नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया है।

छोटा बघाड़ा पाल चौराहा के रहने वाले जसवंत पटेल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा यश कुमार पटेल का अपहरण कर लिया गया। आरोप लगाया कि शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसके साथ पढ़ने वाले चार लड़के घर आए। इसमें दो लड़के लाल रंग की स्कूटी और दो पल्सर बाइक पर सवार थे। घर आते ही बेटे से बोला कि तुम्हारे पिता का झगड़ा हो गया है वह घायल है। यह बात सुनकर वह शन्न रह गया और बोला कि अपनी गाड़ी से साथ चल रहा हूं। लेकिन उक्त लड़कों ने जबरन बेटे को अपनी ही गाड़ी में बिठा लिया और बाबा चौराहे से कछार के तरफ ले गए।

बेटे के पूछने पर उक्त लोगों ने कहा कि तुम्हारे पिता ओम नगर में होंगे। विरोध करने पर पीछे बैठे युवक ने तमंचा सटाकर बोला कि चुपचाप बैठे रहो नहीं तो अंजाम बुरा होगा। आरोप है कि उसे कछार के नजदीक सुनसान इलाके में ले जाकर पिटाई कर दी और कहा कि घर से 10 हजार रुपये मंगा लो। विरोध करने पर हवा में फायर कर धमकी दी कि अगर रुपये नहीं आए तो मार दिए जाओगे। इसपर बेटे ने कहा कि घर पर कोई नहीं है। घर चलो गहने और रुपये दे दूंगा। आरोप है कि उक्त लोगों ने मोबाइल फोन भी छीन लिया।

किरायेदार को देखकर आरोपी मौके से भागे

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि घर आते ही बेटे से बोले कि जल्दी रुपये और गहने लेकर आओ। अंदर जाते ही मामा के लड़के शिवम सिंह से सारी बताई तो मामले की सूचना डायल-112 पर दी गई। जिसके बाद किरायेदार एकत्र होकर बाहर आए तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। वहीं, पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि वह सभी आरोपियों को जानता है और वह लोग नेवादा अशोक नगर, हासिमपुर, राजा तालाब वाराणसी के रहने वाले हैं। इस संबंध में कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप कुरार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्जकर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *