Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

भारत

नए संसद भवन में मंत्रियों को आवंटित हुए कमरे, जानिए कहां कौन बैठेगा?

Published

on

नए संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरा आवंटित किए हैं. 

नई दिल्ली: संसद का विशेष सत्र (Parliament Special Session) अगले हफ्ते 18 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले नए संसद में मंत्रियों के लिए कमरों का आवंटन कर दिया गया है, जिसकी लिस्ट सामने आई है. 11 वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरे आवंटित किए हैं.

जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव को अपर ग्राउंड फ्लोर पर कमरा आवंटित किए हैं. 

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को G 33, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को G 34 कमरा दिया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी 31, पीयूष गोयल जी 30, निर्मला जी 12, तोमर जी 11, जयशंकर जी 10 में बैठेंगे, जबकि नारायण राणे, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र कुमार, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, गजेंद्र सिंह शेखावत किरेन रिजुजु, आर के सिंह आदि को फर्स्ट फ्लोर पर कमरा मिला है.

मौजूदा संसद भवन में भी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड फ्लोर पर कमरा दिया गया था.  मंत्री संसद के विशेष सत्र के दौरान नए कमरों में शिफ्ट करेंगे. बता दें कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले ससंद के विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *