मुरादाबाद। यूपी पुलिस में सिपाही पद के लिए चयनित हुए 1210 अभ्यर्थी शनिवार की रात लखनऊ के लिए रवाना हुए। इन्हें पुलिस लाइन से 28 बसों के जरिये अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रविवार को यह सभी अभ्यर्थी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से नियुक्तिपत्र लेकर आएंगे और साथ ही आठ हजार चयनित अभ्यर्थी वापसी में मुरादाबाद में ठहराव करेंगे। इन्हें ठहराने और खाने की व्यवस्था पुलिस की ओर से की गई है।
यूपी पुलिस में सिपाही पद 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती हुई है। भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी और 17 जून से चयनित अभ्यर्थी जिलों में आमद कराएंगे। इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ इन्हें लखनऊ में अपने हाथों से नियुक्तिपत्र देंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से पुलिस अफसर इन्हें लेकर लखनऊ जा रहे हैं।
मुरादाबाद जिले से 1210 प्रशिक्षु सिपाही शनिवार की रात 28 बसों में सवार होकर लखनऊ के लिए रवाना किए गए। इनमें 318 महिलाएं आठ बसों में सवार हैं और 892 पुरुष प्रशिक्षु सिपाही 20 बसों में सवार होकर लखनऊ के लिए गए हैं। इन्हें नोडल अधिकारी एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार और इनकी टीम लेकर जा रही है।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि रविवार को नियुक्तिपत्र लेकर यह लोग वापस आएंगे। बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड के रहने वाले चयनित सिपाही मुरादाबाद में रात्रि ठहराव करेंगे। उन्हें ठहराने और खाने की व्यवस्था की गई है।