Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

राज्य

मानबेला में टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी: जीडीए देगा जमीन, फ्लैट व कांप्लेक्स बनवाएंगी निजी फर्में

Published

on

प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि बंगलुरू में संचालित पादुकोण-द्रविड़ एकेडमी की तरह ही सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स सिटी बनेगी। जहां खेलों के लिए बहुउद्देशीय स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम, मीटिंग हॉल उपलब्ध कराने के साथ ही खिलाड़ियों के लिए हाॅस्टल की सुविधा मिलेगी।

मानबेला में टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी बनाने के लिए जीडीए ने निजी फर्माें के साथ निर्माण को लेकर बृहस्पतिवार को मंथन किया। जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि परियोजना को विकसित करने वाली फर्म को ढांचागत विकास के बदले धन नहीं, बल्कि प्राधिकरण जमीन उपलब्ध कराएगा। इस जमीन का संबंधित फर्म अपनी जरूरत के हिसाब से व्यावसायिक और आवासीय इस्तेमाल कर करेंगी। राप्तीनगर विस्तार आवासीय योजना में विभिन्न श्रेणी और साइज के भूखंड के साथ फ्लैट भी बनाएं जाएंगे। इस प्रस्ताव पर फर्मों से सुझाव मांगे गए हैं।

जीडीए 207.47 एकड़ (83.96 हेक्टेयर) में नई परियोजना ‘राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी’ लांच की जाएगी। करीब 450 करोड़ रुपये की अनुमानित परियोजना के लिए प्राधिकरण ने पांच सितंबर को रिक्वेस्ट फाॅर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया था। ब़़ृहस्पतिवार को आरएफपी पर चार फर्मों के प्रतिनिधि प्री-बीड मीटिंग में शामिल हुए। जीडीए उपाध्यक्ष ने प्रतिनिधियों के सुझाव पर विचार करने का आश्वासन दिया।

26 सितंबर को सेकेंड प्री बीड मीटिंग होगी। इसके बाद बीओक्यू (बिल ऑफ क्वांटिटी) पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। बैठक में केके कंस्ट्रक्शन के केके आनंद, ओमेक्स लिमिटेड के एवीपी शैलेष उपाध्याय, गैलेंट के डीजीएम प्रमन कुमार और एश्प्रा डेवलपर्स के जीएम राजेश सिंह शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि 177.47 एकड़ (7.85 हेक्टेयर) में आवासीय टाउनशिप और 30 एकड़ (12.14 हेक्टेयर) में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण होगा।

टाउनशिप के निर्माण पर 240 करोड़, स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण पर 160 करोड़, मानबेला में पहले से विकसित काॅलोनी में ढांचागत विकास की कमियां दूर करने पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें चयनित फर्म राप्तीनगर की पूर्व विकसित कॉलोनी की कमियों को दूर करते हुए विकास कार्य करेगी।

पादुकोण-द्रविड़ एकेडमी की तर्ज पर बनेगा स्पोर्ट्स सिटी

प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि बंगलुरू में संचालित पादुकोण-द्रविड़ एकेडमी की तरह ही सुविधाओं से लैस स्पोर्ट्स सिटी बनेगी। जहां खेलों के लिए बहुउद्देशीय स्टेडियम, इनडोर स्टेडियम, मीटिंग हॉल उपलब्ध कराने के साथ ही खिलाड़ियों के लिए हाॅस्टल की सुविधा मिलेगी। स्पोर्ट्स सिटी में स्पोर्ट्स क्लीनिक, होटल, मनोरंजन पार्क, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग मॉल, हेल्थ और फिटनेस सेंटर होंगे।

इसके अलावा प्रीमियम श्रेणी के एकल आवास, विला एवं ग्रुप हाउसिंग का निर्माण होगा। हालांकि इसकी डिजाइन में आंशिक बदलाव किया जाएगा। इसमें रनिंग ट्रैक की डिजाइन बदली जाएगी। साथ ही, ट्रैक के भीतर एक बॉस्केटबाल ग्राउंड भी बनाया जाएगा।

इस दौरान जीडीए उपाध्यक्ष ने निजी फर्मों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि उनके सुझाव पर विचार होगा। सेकेंड प्री-बीड मीटिंग 26 सितंबर को होगी। इसके बाद फाइनल आरएफपी-बीओक्यू (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल-बिल ऑफ क्वांटिटी) जारी कर दी जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *