पुरा मामला मैरवा थाना के लंगरपुरा के गुठनी मोड स्थित ज़मीन विवाद का है जिसको सी ओ राहुल कुमार यादव ने पहले दाखिल ख़ारिज आवेदन कर्ता की फाइल को बिना जांचे समझे नकार कर कोर्ट केस के दौरान हुई रजिस्ट्री को 1 महीने के अंदर ही दाख़िल ख़ारिज कर दिया , सीओ साहब को ऐसी क्या मज़बूरी थी या मलाई खाने को ज्यादा मिल गया था,
विवादित ज़मीन , गुठनी मोड़ ,मैरवां , जिला -सिवान
क्या राहुल कुमार यादव भरष्टाचार का नया कानून बनाना चाहते है, या बेचने वाले दुखी यादव , प्रभु यादव , कृष्णावती देवी का बिरादरी देखकर मेहरबान हो गए, क्या राहुल कुमार यादव बिहार को एक बार और जंगल राज के तरफ ले जाना चाहते है। याचिका करता ने कई उच्चाधिकारियों को रजिस्ट्री दस्तावेज के साथ आवेदन भेजकर ज़मीन को बचाने की गुहार लगाई है,
याचिकाकर्ता ने बताया की हीरा यादव एवं उनकी पत्नी , दुखी यादव एवं उनकी पत्नी ज़मीन पर जबरजस्ती मिट्टी गिराकर कब्ज़ा करना चाहते है, और मारपीट करना चाहते है , याचिकाकर्ता ने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगायी है , एवं प्रधानमंत्री को ओपन पत्र लिखकर मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट पटना को भी पत्राचार के माध्यम से मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है।
विवादित ज़मीन , गुठनी मोड़ ,मैरवां , जिला -सिवान
याचिकाकर्ता ने कन्हैया प्रसाद एवं चुम्मन प्रसाद निवासी ग्राम सोहराई के ऊपर ज़मीन को कब्ज़ा कराने में सह देने का आरोप लगाया है।
याचिकाकर्ता ने बताया की पूर्व में भी SDO कोर्ट में कब्जे को लेकर केश चला जिसमे याचिका करता के तरफ़ फैसला गया इसको देखते हुए , दुखी यादव , प्रभु यादव , कृष्णावती देवी ने याचिका कर्ता के जमींन को फ़र्ज़ी तरीके से सत्य प्रकाश कुशवाहा को बेच दिया। याचिकाकर्ता ने उच्चाधिकारियों से सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है।