लखनऊ। सर सीवी रमन की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर अनुसंधान संस्थानों, विवि और कॉलेजों में कार्यक्रम, व्याख्यान और प्रतियोगिताएं हुईं। नेशनल पीजी कॉलेज के गणित विभाग की दो प्रयोगशालाओं का प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने उद्घाटन किया। एकेटीयू के इनोवेशन हब और बायोटेक पार्क के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह की मौजूदगी में गतिविधियां हुईं। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि केएमसी भाषा विवि की डॉ. शालिनी त्रिपाठी व डॉ. नीरज शुक्ला और बायोटेक पार्क के डॉ. एससी शुक्ला की मौजूदगी में दोनों संस्थानों के बीच एमओयू हुआ।
लविवि के भौतिक विज्ञान विभाग ने क्वांटम विज्ञान और प्रौद्योगिकी वर्ष घोषित करने के तहत आधुनिक विज्ञान और नवाचार पर क्वांटम यांत्रिकी के प्रभाव विषय पर व्याख्यान रखा। साथ ही क्विज, विज्ञान प्रदर्शनी और पोस्टर प्रतियोगिता हुई। लविवि में नवीन परिसर स्थित फार्मेसी संस्थान में अल्जाइमर्स रोग के उपचार के लिए नई दवाओं की खोज विषय पर व्याख्यान हुआ।
छात्राओं ने किया कविता पाठ
नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर स्व-रचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 21 छात्राओं ने कविताएं पेश कीं।