Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Sports

LSG vs CSK: ‘मुझे क्यों दिया’, प्लेयर ऑफ द मैच के लिए अपना नाम सुनकर चौंके धोनी, नूर अहमद के लिए उठाई आवाज

Published

on

लखनऊ के खिलाफ धोनी ने 236.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का निकला। मैच के बाद जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए बुलाया गया तो वह अचंभित हो गए।

लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों में 27 रनों की नाबाद ताबड़तोड पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने छठे विकेट के लिए शिवम दुबे के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। मुकाबले के बाद कप्तान धोनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि, इस अवॉर्ड के लिए अपना नाम सुनकर ‘थाला’ चौंक गए।

प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने पर चौंके धोनी
लखनऊ के खिलाफ धोनी ने 236.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का निकला। मैच के बाद जब उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए बुलाया गया तो वह अचंभित हो गए। उन्होंने पूछा, मुझे क्यों इस अवॉर्ड के लिए चुना गया? इस दौरान थाला ने चेन्नई के घातक स्पिनर नूर अहमद की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस अवॉर्ड के हकदार नूर हैं।

नूर अहमद के लिए उठाई आवाज
धोनी ने कहा- मैं भी हैरान था कि आप लोग मुझे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार क्यों दे रहे हैं। मुझे लगता है कि नूर ने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि नई गेंद के गेंदबाजों ने भी बहुत अच्छी गेंदबाजी की। दरअसल, 20 वर्षीय अफगानी स्पिनर ने अपने चार ओवर के घातक स्पैल में सिर्फ 13 रन खर्च किए थे। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने 3.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की थी।

धोनी ने 2019 के बाद पहली बार जीता POTM अवॉर्ड
धोनी 2206 दिन बाद आईपीएल में सोमवार को 18वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता। उन्होंने आखिरी बार 2019 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में ये अवॉर्ड जीता था। उस मैच में पूर्व कप्तान ने 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। 

धोनी ने जताई खुशी
सत्र की दूसरी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान धोनी ने कहा- जीतकर अच्छा लग रहा है। बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत सके लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढा है। यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है। उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी। पिछले मैचों में हम गेंदबाजी करते समय पहले छह ओवर में जूझ रहे थे लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की। हमें बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर भी मनचाही शुरूआत नहीं मिल पा रही थी। शायद चेन्नई की विकेट के कारण। उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *