Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Politics

Land for Job Case: जमीन के बदले नौकरी मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी ED, जानिए क्या है पूरा केस

Published

on

पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) से आज केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी (ED) पूछताछ करेगी. जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पूछताछ की जाएगी. बता दें कि तेजस्वी यादव से इस केस में पहली बार ED की टीम पूछताछ करने वाली है. इससे पहले CBI पूछताछ कर चुकी है.

बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लैंड फॉर जॉब्स मामले में 25 मार्च को CBI के सामने पेश हुए थे. CBI ने जब तेजस्वी यादव को समन भेजा था तो उसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. दरअसल, तेजस्वी चाहते थे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ हो. लेकिन, गत16 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को CBI के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. तब CBI ने तेजस्वी यादव को भरोसा दिया था कि उनकी गिरफ्तार अभी नहीं की जाएगी. इस बार ED का रुख कैसा रहता है, इसका इंतजार तेजस्वी के समर्थकों के साथ उनके विरोधियों को भी है. संभावना जताई जा रही है कि तेजस्वी से ED द्वारा लंबी पूछताछ की जा सकती है. ईडी की ओर से दावा किया गया है कि कई अहम सबूत जुटाए गए हैं.

हालांकि, इस केस में तेजस्वी यादव का नाम एफआईआर में नहीं दर्ज है. लेकिन, इस मामले की तफ्तीश के दौरान जांच एजेंसी को जिस तरह के सबूत और कई अन्य आरोपियों के दर्ज बयानों के आधार पर तेजस्वी यादव का नाम सामने आया था. उसी के आधार पर तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले की तफ्तीश के दौरान सर्च ऑपरेशन के दौरान हमने कई महत्वपूर्ण सबूतों और दस्तावेजों को जब्त किया था, लिहाजा उसी मामले में आगे की तफ्तीश और उन दस्तावेजों और सबूतों की सत्यता जांचने के लिए और विस्तार से जानकारी के लिए तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *