Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Tech

1000 प्रकाशवर्ष दूर जन्म ले रहा नया सूरज! नासा ने James Webb Telescope से खींची फोटो

Published

on

NASA ने इमेज शेयर करते हुए लिखा है, “अगर हम सूरज के जन्म के समय की कोई फोटो ले पाते तो यह कुछ ऐसा ही दिखता।

नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीकस्कोप (James Webb Space Telescope) अब मनुष्य की आंखों के लिए ब्रह्मांड में दूर तक देखने की शक्ति बन चुका है। जेम्स वेब स्पेस टेलीकस्कोप (JWST) अब तक का सबसे पावरफुल टेलीस्कोप है जो मनुष्य ने ईजाद किया है।

अब इस सुपर टेलीस्कोप ने एक तारे या यूं कहें सूरज जैसे एक खगोलीय पिंड के जन्म की प्रक्रिया को फोटो में कैद किया है। यह एक अद्भुत घटना है जिससे पता चलता है कि हजारों सालों पहले जन्म के समय हमारा सूर्य कैसा दिखता होगा। टेलीस्कोप ने जिस तारे की इमेज कैप्चर की है वो अभी अपनी शुरुआती स्टेज में है, और इसके दोनों छोरों यानि ध्रुवों पर से सुपरसोनिक स्पीड में रोशनी फूटती दिख रही है। 

नासा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस तारे की फोटो को शेयर किया है। नए बनने वाले तारे के चारों ओर जो रोशनी दिखती है, उसे हर्बीज हारो (Herbig-Haro) ऑबजेक्ट्स के नाम से जाना जाता है। स्पेस एजेंसी के मुताबिक यह तारा धरती से 1000 प्रकाशवर्ष दूर स्थित है। जिस तारामंडल में इसका जन्म हुआ है इसे पर्सियस (Perseus) तारामंडल के नाम से जाना जाता है। नासा ने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है। आप भी देखें ये अद्भुत नजारा- 

NASA ने इमेज शेयर करते हुए लिखा है, “अगर हम सूरज के जन्म के समय की कोई फोटो ले पाते तो यह कुछ ऐसा ही दिखता। @NASAWebb इमेज में जो चीज दिख रही है यह एक नया जन्मता तारा है जिसके पोल पर से सुपरसोनिक स्पीड में गैस स्पेस में फेंकी जा रही है। यह अभी कुछ “हजार साल पुराना ही है, लेकिन जब यह बड़ा होगा तो यह हमारे सूरज जैसा ही होगा।”

नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (James Webb Space Telescope) 2021 में लॉन्च किया गया था। इसने 2022 से अपना काम करना शुरू कर दिया था जिसमें इसने डेटा इकट्ठा करना शुरू किया था। परिचालन में आने के बाद जेम्स वेब टेलीस्कोप ने पहले से मौजूद कई आकाशगंगाओं का पता लगाया है, इसने कई ब्लैक होल्स को खोजा है। यह हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) से 100 गुना ज्यादा पावरफुल बताया जाता है। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *