मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद से बड़ी खबर आई है. जिले के जमालपुर क्षेत्र का रहने वाला एक युवा तेज गेंदबाज आईपीएल (Indian Premier League) में अपना जलवा बिखरेगा. इस होनहार प्लेयर का नाम तेजवीर सिंह है, कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) ने नेट बॉलर्स के रूप में जिसका चयन किया है. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों और जनपद के लोगों ने बधाई देते हुए तेजवीर सिंह (Tejveer Singh) के उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं, प्रैक्टिस बॉलर के तौर पर चयन होने के बाद परिजनों में खुशी का माहौल है.
तेजवीर मिर्जापुर जनपद के भड़ेवल गांव के रहने वाले हैं. जिनका चयन KKR टीम में बतौर प्रैक्टिस बॉलर हुआ है. तेजवीर के पिता श्रीकांत सिंह किसान हैं. तेजवीर की शुरुआती पढ़ाई गांव से हुई, इसके बाद वाराणसी स्थित विमला इंटर कॉलेज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट किया. इंटर की पढ़ाई करने के बाद मुंबई गए तेजवीर वहां पिछले तीन वर्षो से पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय दाहिया की देखरेख में डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
केकेआर में सिलेक्शन के बाद छोड़ा एग्जाम
तेजवीर दाहिने हाथ के तेज बॉलर हैं. केकेआर टीम में चयन होने पर उनके पिता श्रीकांत सिंह ने कहा कि कई वर्षों से बेटा कड़ी मेहनत कर रहा था. प्रतिफल मिला है उसे. हमने पूरा सहयोग किया है और कभी हौसला कम नहीं होने दिया. उन्होंने बताया कि तेजवीर ने इस वर्ष मुंबई में बीए में एडमिशन कराया था, लेकिन केकेआर टीम में चयन होने के बाद उसने परीक्षा छोड़ दी.