Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Sports

IPL में रहे अनसोल्ड, सबने कर दिया नजरअंदाज, अब पृथ्वी शॉ ने दिखाई क्लास, 34 गेंद में ठोक डाले 75 रन

Published

on

टी20 मुंबई लीग में पृथ्वी शॉ की शानदार बल्लेबाजी से नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने ट्रम्फ नाइट्स को 38 रन से हराया। पृथ्वी शॉ, जो आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं हैं, ने 34 गेंदों में 75 रन बनाए।

मुंबई: टी20 मुंबई लीग में रविवार को कप्तान पृथ्वी शॉ की तूफानी पारी के दम पर नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने ट्रम्फ नाइट्स को 38 रन से हार दिया। खराब फॉर्म की वजह से आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं बन सके पृथ्वी शॉ ने टी20 मुंबई लीग को अपनी दमदार वापसी का मंच बनाया है। ट्रम्फ नाइट्स के खिलाफ खेले गए मैच में वह पारी की शरुआत करने उतरे थे। सिर्फ 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले शॉ ने 34 गेंद पर तीन छक्के और 12 चौके की मदद से 75 रनों की पारी खेली।

उनकी इस पारी के दम पर नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। पृथ्वी शॉ के अलावा हर्षल जाधव ने 30 गेंद पर 46 और राहुल सावंत ने नौ गेंद पर 26 रन की पारी खेली। ट्रम्फ नाइट्स की तरफ से श्रेयस गौरव ने बेहतरीन गेंदबाजी की। श्रेयस ने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर दो विकेट लिए।

169 रन पर ढेर हो गई ट्रम्फ नाइट्स

208 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी ट्रम्फ नाइट्स की टीम 19.5 ओवर में 169 रन पर सिमट गई। पारी की शुरुआत करने उतरे सिद्धांत आद्धतराव ने 45 गेंद में पांच छक्के और सात चौके की मदद से 76 रन की पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन दूसरे बल्लेबाजों से सहयोग न मिलने की वजह से उनकी पारी नाकाफी साबित हुई।

कप्तान सूर्यकुमार यादव 16 गेंद में 29 रन बना सके। नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए प्रतीक मिश्रा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3.5 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा राहुल सावंत ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए। मुज्जमिल कादरी और गौरव जाथर ने एक-एक विकेट लिए। पृथ्वी शॉ को उनकी दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *