Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

शिक्षा

INSPIRE Scholarship: विज्ञान के मेधावी छात्रों के लिए शानदार मौका! इतने अंक वालों को मिलेगी यह स्कॉलरशिप

Published

on

Merit-based Scholarship: भारत सरकार की एक खास योजना के तहत ऐसे मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप किसे मिलेगी, कितने अंक चाहिए और आवेदन कैसे करना है। इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

INSPIRE Scholarship: इंटरमीडिएट में विज्ञान विषय से अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं और अब साइंस से आगे की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार की एक खास योजना के तहत ऐसे मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। विज्ञान क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने वर्ष 2025 के इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए INSPIRE स्कॉलरशिप योजना शुरू की है।  

मेधावी छात्रों के लिए सुनहरा मौका

यह योजना उन छात्रों के लिए है जिन्होंने इंटर में न्यूनतम 429 अंक (500 में से) प्राप्त किए हैं और अब बेसिक या नेचुरल साइंस विषयों जैसे गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन, बॉटनी या जूलॉजी आदि में स्नातक या इंटीग्रेटेड पोस्टग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश लिया है।

INSPIRE फेलोशिप क्या है?

यह फेलोशिप भारत सरकार की एक विशेष योजना है, जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा चलाया जाता है। इसका उद्देश्य देश में वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देना है। यह फेलोशिप उन छात्रों के लिए है जो मास्टर डिग्री (विज्ञान/इंजीनियरिंग) या चिकित्सा क्षेत्र में स्नातक/मास्टर डिग्री के बाद डॉक्टरेट (Ph.D.) करना चाहते हैं।

इसमें बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मेडिकल, फार्मेसी, एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है। यह योजना योग्य छात्रों को रिसर्च के लिए प्रोत्साहित करती है और आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है।

ऐसे करें आवेदन

जो छात्र INSPIRE स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं, वे मंत्रालय की वेबसाइट www.online.inspire.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ-साथ छात्रों को “Eligibility Note” या “Advisory Note” भी अपलोड करना होगा, जिसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in से रोल नंबर डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। वेबसाइट के सक्रिय होने पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *