इंडियन डेंटल एसोसिएशन आगरा ब्रांच द्वारा आयोजित विश्व तंबाकू छोड़ो अभियान के तहत एक जन जागरूकता टीम डॉ एस एन लोधी सेक्रेटरी आगरा व उनके चार सदस्यों द्वारा 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 24 फरवरी से प्रारंभ होकर चौथे चरण में गोरखपुर 28 फरवरी को सुबह 8:00 बजे नौका विहार पहुंचा
IDA, GORAKHPUR
फिर यहां पर आईडीए गोरखपुर ब्रांच द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया
सम्मान समारोह में डॉक्टर एस एन लोधी और उनकी टीम को मोमेंटो दिया गया और माला पहनकर प्रेसिडेंट डॉ पी के माथुर, पास्ट प्रेसिडेंट डॉ अमित सिंह , सेक्रेटरी डॉक्टर ए एन शर्मा ,प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव , मा सेक्रेटरी आईडीए गोरखपुरडॉक्टर विक्रांत सिन्हा द्वारा भव्य स्वागत किया गया
IDA GORAKHPUR
इस कार्यक्रम में डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव डॉ शुभम श्रीवास्तव डॉ अरविंद यादव, डॉ शिवाशीष गुप्ता ,डॉक्टर सूरज गुप्ता, डॉ एसके लाट , रेडियो सिटी से श्री देव त्रिपाठी, आर जे विनय उपस्थित रहे
इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि भारत को कैसे तंबाकू से मुक्त किया जाए इस उद्देश्य से इंडियन डेंटल एसोसिएशन आगरा और आइडिया गोरखपुर ब्रांच ने यह कैंपेन चलकर लोगों को जान जागरूक करने के लिए शपथ ली है
क्योंकि तंबाकू से लाखों लोग हर साल मर जाते हैं, गोरखपुर से यह अभियान सोनौली बॉर्डर होते हुए काठमांडू के लिए रवाना हुई
इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि 1200 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की जाएगी जो आगरा से चलकर गोरखपुर के रास्ते काठमांडू तक जाएगी