Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Entertainment

हिमेश रेशमिया के गाने की 5.9 फीट लंबी हीरोइन, आज नाम जानता है सारा जमाना, साथ काम करना चाहता है हर स्टार

Published

on

बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जिन्होंने छोटे-मोटे रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी और आज इंडस्ट्री में बड़ा नाम हैं। बॉलीवुड में ऐसी ही एक और हीरोइन है, जो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, लेकिन इन्होंने भी म्यूजिक वीडियो से अपनी करियर की शुरुआत की थी।

पंकज त्रिपाठी से लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी तक ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने सपोर्टिंग रोल के साथ अपने करियर की शुरुआत की और आज फिल्मों के लीड एक्टर बन चुके हैं। ऐसे ही बॉलीवुड की एक टॉप हीरोइन भी हैं, जिन्होंने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वह हिमेश रेशमिया के सुपरहिट गाने में नजर आईं और इस गाने के बाद उनकी किस्मत ऐसी खुली कि वह शाहरुख खान की फिल्म में एंट्री मिल गई और आज बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं 5.9 फीट लंबी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बारे में, जो आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं, हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है।

2007 में किया बॉलीवुड डेब्यू

दीपिका पादुकोण के करियर की बात करें तो वह पहले रनवे मॉडल हुआ करती थीं और इसके अलावा वह नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर भी थीं। मॉडलिंग के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और साउथ मूवी ‘ऐश्वर्या’ से डेब्यू किया था, जो 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल निभाया था, लेकिन ये फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया और 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू किया, जिसमें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लीड रोल में थे। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म बड़ी सफल साबित हुई और इसी के साथ दीपिका का बॉलीवुड में सफर भी शुरू हुआ।

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं दीपिका पादुकोण

आज के समय में दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो बॉलीवुड पर राज करती हैं। अपने 18 साल के फिल्मी करियर में दीपिका ने लव आज कल, बचना ऐ हसीनो, आरक्षण, राम लीला, चेन्नई एक्सप्रेस, ये जवानी है दिवानी, हैप्पी न्यू ईयर, पद्मावत, फाइटर, जवान, पठान और कल्कि जैसी सफल फिल्मों में काम किया है और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। दीपिका अब इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो फिल्मी घराने से ना होने के बाद भी अलग मुकाम रखती हैं और इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं।

विवादों में भी रह चुका है दीपिका पादुकोण का नाम

दीपिका अपने फिल्मी सफर के साथ ही कुछ विवादों को लेकर भी चर्चा में रहीं। फिर चाहे वो अपनी फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन के दौरान जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन में शामिल होना हो या फिर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद ड्रग्स केस में नाम आना। पिछले दिनों भी संदीप रेड्डी वांगा के साथ अपने कथित विवाद को लेकर वह काफी चर्चा में रहीं। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से एका-एक बाहर होने के बाद एक्ट्रेस चर्चा में आ गईं।

संदीप रेड्डी वांगा संग विवाद को लेकर भी चर्चा में रहीं दीपिका

दरअसल, मई में संदीप रेड्डी वांगा ने ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण को रिप्लेस करते हुए तृप्ति डिमरी की एंट्री का ऐलान कर दिया, जिसके बाद उन्होंने परोक्ष रूप से दीपिका पर निशाना साधा था। ऐसी भी चर्चाएं थीं कि दीपिका अपनी बेटी दुआ को समय देने के लिए 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड कर रही थीं, जिस पर संदीप रेड्डी वांगा सहमत नहीं थे और इसी के चलते दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद कई फिल्मी सितारों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। कोई दीपिका तो कोई संदीप रेड्डी वांगा के समर्थन में दिखाई दिया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *