Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

भारत

प्रधानमंत्री ने जवानों संग मनाई दिवाली: पीएम बोले- जहां सैनिक वहीं मेरा त्योहार, वो स्थान भी मंदिर से कम नहीं

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा है ‘बहादुर सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा आया हूं’। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लेप्चा में जवानों के साथ दिवाली का उत्सव मनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जवानों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव है। जवान अपने समर्पण से हमारा जीवन रोशन करते हैं। देश जवानों का कृतज्ञ और ऋृणी है। साथ ही कहा है कि मैंने हर दिवाली जवानों के साथ मनाई। जवान जहां तैनात हैं वो स्थान मंदिर से कम नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारतीय सेनाओं और सुरक्षा बल के पराक्रम का उद्घोष और यह ऐतिहासिक धरती और दीपावली का त्योहार यह अद्भुत संयोग है। यह अवसर मेरे लिए भी और देशवासियों के लिए भी जोश से भर देने वाला है। पर्व वहीं होता है जहां परिवार होता है। पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात रहना, यह अपने आप में कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है। त्योहार के दिन हर किसी को अपने परिवार की याद आती है, लेकिन आपके चेहरे पर देश के इस कोने में भी उदासी नजर नहीं आ रही है।

आप सभी उत्साह से भरे हैं क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों का ये बड़ा परिवार भी आपका अपना ही है। देश इसलिए आपका कृतज्ञ और ऋृणी है। इसलिए दीपावली पर हर घर में एक दीया आपकी सलामती के लिए भी जलता है। इसलिए हर पूजा में एक प्रार्थना आप जैसे वीरों के लिए होती है। मैं भी हर बार दिवाली पर सेना और अपने सुरक्षा बलों के जवानों के बीच इसी भावना के साथ जाता हूं। कहा जाता है जहां राम हैं वहीं अयोध्या है। मेरे लिए जिस स्थान पर सेना हैं, वह स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है। जहां आप (सुरक्षा बल) हैं वहीं मेरा त्योहार है।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय ने गढ़वाल हिमालय में हर्षिल सेक्टर में आगे के क्षेत्रों का दौरा किया और उन्हें जमीन पर कमांडरों द्वारा क्षमता और बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने आगे के क्षेत्रों में भारतीय सेना, बीआरओ और आईटीबीपी के जवानों के साथ बातचीत की और उनके साथ दिवाली समारोह में भी शामिल हुए।

इससे पहले तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते हैं। जम्मू के ज्यौड़ियां के रक्ख मुट्ठी क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री के आने की सूचना थी। हालांकि पीएमओ की तरफ से इसे लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई थी।

जानें कब-कब सैनिकों के साथ पीएम ने मनाया दिवाली का उत्सव
-प्रधानमंत्री ने साल 2014 में विश्व के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में, वर्ष 2015 में पंजाब के अमृतसर में, वर्ष 2016 में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सैनिकों संग दिवाली मनाई थी।

-वर्ष 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में, 2018 में उत्तराखंड के केदारनाथ और वर्ष 2019 में जम्मू संभाग के राजोरी में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। 

-प्रधानमंत्री ने वर्ष 2020 में दिवाली राजस्थान के जैसलमेर में, वर्ष 2021 में जम्मू संभाग के राजोरी जिला के नौशहरा में और वर्ष 2022 में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के करगिल में दिवाली मनाई थी।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दिवाली की दीं शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामना संदेश दिया है। दीपावली के अवसर पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश के अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं। ये खास त्योहार आपके जीवन में खुशियां, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाए।”

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *