दो दिवसीय अंडर 25 ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का समापन
प्रतियोगिता में अयांश सिंह बने उप विजेता
गोरखपुर। गोरखपुर जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंडर-25 ओपेन शतरंज प्रतियोगिता का समापन रविवार को बेतियाहाता स्थित एक स्कूल में हुआ। पांच चक्रों की प्रतियोगिता में अपराजित रहते हुए रेटेड खिलाड़ी रक्षित शेखर द्विवेदी पांच अंक बनाकर ओपेन वर्ग के विजेता बने। 4.5 अंक के साथ अयांश सिंह उपविजेता रहे।
अंडर-25 वर्ग में टाइब्रेक के आधार पर चार अंक बनाकर तीसरे स्थान पर सोहम मित्तल, चौथे स्थान अंशुल कुमार और पांचवें स्थान पर अभिनव शाही रहे। अंडर-25 वर्ग में छठवें स्थान पर 3.5 अंक बनाकर शाश्वत सिंह, सातवें स्थान पर लक्ष्मी नारायण द्विवेदी, आठवें स्थान पर आदित्य कुमार गुप्ता, नौवें स्थान पर तीन अंक बनाकर अजहर इस्लाम और 10वें स्थान पर श्रेयांश श्रीवास्तव रहे।
बेस्ट अंडर-11 में प्रथम स्थान पर तीन अंक बनाकर दीपांजली श्रीवास्तव रहीं। 2.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर आर्यन रहे। तीसरे स्थान पर 2.5 अंक बनाकर सम्यक सिंह रहे। बेस्ट अंडर 9 में प्रथम स्थान पर 3.5 अंक बनाकर अर्यांश रहे। वहीं एक अंक बनाकर विवान पाठक दूसरे और शिव शुक्ला तीसरे स्थान पर रहे। बेस्ट अंडर-7 में तीन अंक बनाकर आरना त्रिपाठी पहले स्थान रहीं। दो अंक बनाकर कुशाग्र अग्रवाल दूसरे और एक अंक बनाकर सार्थक गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।
सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड उत्तर प्रदेश पुष्प दंत जैन और शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने नकद पुरस्कार और शील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के चीफ आर्बीटर एसएनए नितेश श्रीवास्तव रहे। इस मौके पर मंजीन, राहुल द्विवेदी, अमित यादव आदि मौजूद रहे।