श्यामदुलारे का आरोप है कि अपने घर के सामने 20 वर्ष से जमीन पर नाद व खूंटा डालकर काबिज है। शुक्रवार को सुबह वहीं पर साफ-सफाई कर रहा था। तभी पट्टीदारों ने विरोध करते हुए घर से खींचकर मारना पीटना शुरू कर दिया।
गोरखपुर जिले में गोला थाना क्षेत्र के हटवा दूबेपुरा निवासी श्यामदुलारे के परिवार पर पट्टीदारों ने हमला कर दिया। इसमें एक युवक का सिर फूट गया।
श्यामदुलारे ने दी तहरीर में लिखा है कि अपने घर के सामने 20 वर्ष से जमीन पर नाद व खूंटा डालकर काबिज है। शुक्रवार को सुबह वहीं पर साफ-सफाई कर रहा था। तभी पट्टीदारों ने विरोध करते हुए घर से खींचकर मारना पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट में श्यामदुलारे, बेटे अजय, बहू बदामी, नाती अजीत, संतोषी, संजना, खुशी घायल हो गए हैं। मारपीट में अजय के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके घायल कर दिया गया है, जिससे उसका सिर फट गया है।