दिल्ली में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
गोरखपुर। बीते दिनों 29 अगस्त से 31 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित धनपत राय मेमोरियल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के बिलो 1700 रेटिंग वर्ग में गोरखपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल के कक्षा आठ के छात्र रक्षित शेखर द्विवेदी ने नौ चक्रों के मैच में अपराजित रहते हुए 7.5 अंक अर्जित कर उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर रक्षित को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी मिला।
रक्षित के बेहतरीन खेल से अपनी फिडे रेटिंग में 1668 में कुल 106 अकों की बढ़त भी हासिल की। जिला शतरंज संघ के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रक्षित के प्रतियोगिता के शुरू से ही सधी शुरूआत की और पहले दिन तीन चक्रों के मैच में यूपी के आविश जैन, उड़ीसा के राजन एन सुंदर पर जीत और बेस्ट बंगाल के रिशन दास से ड्रा खेला। वहीं दूसरे दिन के तीनों चक्रों में महाराष्ट्र के सचिन चांदी, पश्चिम बंगाल के अर्नव, यूपी के व्योम बंसल को हराकर प्रतियोगिता में सनसनी फैला दी। तीसरे दिन की शुरुआत में सातवें चक्र में पंजाब के माध्वांश मित्तल से बाजी ड्रा रहीं। झारखंड के वेदांत राजेश और यूपी के प्रबल पांडेय को हराकर पूरे अंक अर्जित किए। इसी प्रतियोगिता में अंडर-7 में आरना त्रिपाठी ने पांचवा स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर गोरखपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सैयद नौशाद अली सब्जपोश, संरक्षक सृजंय कुमार मिश्र, प्रीति द्विवेदी, राहुल द्विवेदी, मांधाता सिंह, कनक हरि अग्रवाल, मिथिलेश श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी।