Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Entertainment

Ram Charan-Upasana First Child: बेबी शॉवर के दौरान रोमांटिक होते दिखें कपल, इंटरनेट पर वायरल हुईं PICS

Quis autem vel eum iure reprehenderit qui in ea voluptate velit esse quam nihil molestiae consequatur, vel illum qui dolorem.

Published

on

Ram Charan-Upasana First Child: दक्षिण भारत के अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दिसंबर 2022 में उपासना के गर्भवती होने की खबर सामने आई थी। यह खुशखबरी खुद दंपति ने दी थी। साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को कुछ समय पहले ही एक बड़ी खुशखबरी दी है। एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वो और उनकी पत्नी उपासना अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। यानी कि वह पेरेंट्स बनने वाले हैं और जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं। राण चरण और उपासना की शादी को 10 साल से हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस कपल को अपने बच्चे का इंताजर था। सोशल मीडिया पर राम चरण ने बताया कि मैं और उपासना अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटिड है। 

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी इन दिनों दुबई में हैं। जहां से उन्होंने बेबी शावर पार्टी रखी। बेबी शावर की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। इस ड्रीमी फंक्शन में कपल का परिवार और करीबी मौजूद थे। 

https://www.instagram.com/reel/CqpQ_vfB7W8/?utm_source=ig_embed&ig_rid=14f46a4c-8f64-4de3-9322-39b5438f52bb

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *