जीडीए अधिकारियों का कहना है कि शासकीय समिति को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शासकीय समिति को रिपोर्ट भेज दी गई है।
जीडीए की महायोजना 2031 के जल्द लागू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। शासकीय समिति की ओर से मांगी गई रिपोर्ट जीडीए ने भेज दी है। रिपोर्ट से सहमत होने पर शासकीय समिति इसे मंजूरी दे देगी। इसके बाद यह मान्य हो जाएगा। जीडीए अधिकारियों ने बताया कि शासकीय समिति से मंजूरी मिलते ही महायोजना लागू हो जाएगी।
बीते 19 जुलाई को शासकीय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें कुछ बिंदुओं पर समिति की ओर से संशोधन, उसे और स्पष्ट करने के सुझाव दिए गए थे। शासकीय समिति के निर्देश पर जीडीए अधिकारियों ने संशोधनों को तैयार किया। इसके बाद सभी बिंदुओं को स्पष्ट करने के सुझाव पर अमल करते हुए पूरी रिपोर्ट तैयार की।
जीडीए अधिकारियों का कहना है कि शासकीय समिति को रिपोर्ट भेज दी गई है। इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि शासकीय समिति को रिपोर्ट भेज दी गई है।