Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

दुनिया

Gaza War: डब्लूएचओ ने कहा- गाजा में पर्याप्त मदद नहीं, 23 लाख लोगों के सामने भोजन और इलाज का गंभीर संकट

Published

on

हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है।

मिस्र सीमा पर राफा के रास्ते कई ट्रक राहत सामग्री गाजा पहुंच रही है, लेकिन दुनिया के सबसे सघन आबादी वाले इस क्षेत्र में भारी जरूरतों के आगे यह बहुत छोटी सी मदद मात्र है। संयुक्त राष्ट्र फलस्तीनी शरणार्थी एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी कहा है कि 23 लाख लोगों के सामने भोजन, पानी, ईंधन व दवा समेत इलाज का भीषण संकट है।

दोनों निकायों ने गाजा में सहायता के निर्बाध प्रवाह का आह्वान किया है। प्रवक्ता तमारा अलिफाई ने कहा, अब तक जो ट्रक यहां पहुंचे हैं, वे ऊंट के मुंह में जीरे के समान ही हैं। क्षेत्र में ईंधन की सबसे ज्यादा जरूरत है, ताकि अस्पतालों के जनरेटर, बेकरियां शुरू हों। अस्पतालों में दवाओं-उपकरणों की आपूर्ति फलस्तीनी के उत्तर में नहीं पहुंच सकी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, गाजा पट्टी में एक-तिहाई अस्पताल बढ़ते बोझ के बीच काम नहीं कर रहे हैं। यहां दो-तिहाई क्लीनिक बंद हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा, क्षेत्र में बड़ी तादाद में मानवीय मदद बेहद जरूरी है। 

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

सात अक्तूबर को हमास ने किया था हमला
बता दें, इस्राइल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है। सात अक्तूबर से लेकर अब तक साढ़ें छह हजार से अधिक लोगों की इस संघर्ष में मौत हो चुकी है। वहीं, हमास के बाद इस्राइली सेना भी कार्रवाई करते हुए बिना रुके हमले कर रही है। अभी तक गाजा पट्टी में करीब 5100 और इस्राइल में 1400 लोगों की जान जा चुकी है। 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *