Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

वायरल

गणेश चतुर्थी के दिन घर पर बनाएं मोदक, झटपट तैयार हो जाएगा प्रसाद, बाजार की मिठाई भी है फेल

Published

on

Modak Recipe for Ganesh Chaturthi: 18 सितंबर 2023, को पूरे देश में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. ऐसे में अगर आप गणपति जी को उनका मनपसंद मोदक का भोग लगाना चाहते हैं, तो इस तरह कीजिए तैयार. 

Modak Recipe: गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) का त्योहार बस कुछ दिनों में आने ही वाला है, जिसका इंतजार लंबे समय से हर भारतीय को होता है. 18 सितंबर 2023, सोमवार से गणेश चतुर्थी की शुरूआत होगी जो पूरे 10 दिन यानी 28 सितंबर, गुरुवार तक मनाई जाएगी. कहते हैं बिना गणेश भगवान की पूजा किए कोई पूजा अर्चना शुरू नहीं होती. ऐसे में अगर भोग में गणपति बप्पा की पंसदीदा मोदक (modak) ना हो तो पूजा की थाल अधूरी मानी जाएगी. तो बाजार की मिठाईयों को कहिए अलविदा और इस बार घर में बने स्पेशल मोदक (modak recipe) से लगाइए बप्पा को भोग. जानिए क्या है मोदक बनाने की आसान रेसिपी.

मोदक की स्टफिंग इस तरह बनाएं 

  • सबसे पहले आप एक पैन को गर्म करके उसमें देसी घी डालें. उसके बाद प्रसाद के अनुसार कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर उसे 2 से 3 मिनट तक भूनें.
  • जब नारियल अच्छे से भून जाएं तो उसमें गुड़ के छोटे- छोटे टुकड़ों को डालकर लगभग 5 मिनट तक मिलाएं. ध्यान रखें गुड़ की मात्रा नारियल से आधी होनी चाहिए.
  • उसके बाद 2 से 3 खोया पेड़े और स्वाद के लिए आधा आधा चम्मच इलायची पाउडर डालकर उसे अच्छे से मिला लें और गैस बंद कर दें. आपकी स्टफिंग तैयार है.

मोदक बनाने की रेसिपी

  • रेसिपी बनाने के लिए आप एक गहरे पैन में 1 कप पानी डालकर मध्यम आंच पर गरम करें.
  • उसके बाद पानी में 1 चम्मच घी डालें और फिर 1 कप चावल के आटे के साथ 1 चुटकी नमक को उबलते पानी में डाल दें. 
  • अब इस मिश्रण को इतना पकाएं की ये आधा हो जाए. इसके बाद गैस को बंद कर दें. मिश्रण को एक थाली में निकाल कर थोड़ा ठंडा होने दें और फिर आटे की तरह गूंथे. 
  • अब आप इसकी छोटी छोटी लोइयां बनाते हुए हल्के हाथों से दवाएं. इसके बीच में तैयार की गई स्टफिंग को डाल दें और फूल की शेप देते हुए चारों ओर से बंद कर दें. और इस तरह से मोदक बप्पा पर चढ़ने के लिए तैयार है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Hindustan Network इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *