Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

राज्य

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, विजिबिलिटी हुई कम; क्या फरवरी में फिर पलटी मारेग मौसम

Published

on

जनवरी के महीने में इस बार उतनी गर्मी नहीं पड़ी जितनी की आमतौर पर होती है, इस बार के मौसम ने बता दिया कि अबकी बार फरवरी के महीने में ऐसी गर्मी पड़ेगा कि लोगों के पसीने छूटते नजर आएंगे.

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Weather) समेत पूरे उत्तर भारत में इस बार मौसम ने ऐसा अजीब रंग दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया. इस बार जनवरी में ही लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. जहां महीने के शुरुआती दिनों में दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि अब तक तेज धूप निकल रही थी. लेकिन शनिवार को लोगों की सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर इतना घना कोहरा (Dense Fog) छाया हुआ है कि विजिबिलिटी कम हो गई. लगभग पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी हुई दिख रही है. जिस वजह से सड़कों पर ज्यादा दूर तक साफ-साफ नहीं दिख रहा. अब जब फरवरी शुरू हो चुका है, ऐसे में पारा ऊपर जाएगा और ठंडी के दिनों में ही लोगों का पसीना छूटता नजर आएगा. दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही यह 2019 के बाद से जनवरी का सबसे गर्म दिन रहा.

2019 के बाद से दिल्ली में सबसे गर्म जनवरी

इस महीने का औसत अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत (एलपीए) 20.1 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री अधिक था, जिससे 2019 के बाद से दिल्ली की सबसे गर्म जनवरी दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रात का तापमान भी सामान्य से अधिक ही रहा. जनवरी महीने का औसत न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो एलपीए 7.5 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री अधिक है और 2017 के बाद से सबसे अधिक है. 2017 में यह 8.7 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विज्ञानियों ने जनवरी माह के सामान्य से अधिक गर्म होने का कारण मजबूत पश्चिमी विक्षोभ को बताया, जो आमतौर पर बारिश लेकर लाता है और तापमान को कम करता है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

1 फरवरी से न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 25 डिग्री पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में कई जगहों पर कोहरा छाया हुआ है. 2 फरवरी को मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 3 फरवरी को न्यूनतम पारा 10 डिग्री और अधिकतम पारा 23 डिग्री होने की आशंका जताई गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि इस दिन एनसीआर के लोगों का सामना हल्की बारिश से हो सकता है.  साल 2011 से लेकर 2024 तक फरवरी की शुरुआत कभी भी 26 डिग्री की गर्मी के साथ नहीं हुई है. इससे पहले 2018 में एक फरवरी को तापमान 25.4 और 2021 में यह 25 डिग्री रहा था.

दिल्ली के प्रदूषण का क्या हाल

दिल्ली की आबोहवा एक बार फिर से जहरीली होती जा रही है. यही वजह है कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ चुका है. प्रदूषण अभी कुछ दिनों तक बेहद खराब स्तर पर बना रहेगा. जब तक एक्यूआई 350 से नीचे नहीं आता, तब तक GRAP-3 के तहत कई पाबंदियां ऐसे ही लागू रहेगी. शनिवार सुबह 6 बजे भी दिल्ली का एक्यूआई 356 दर्ज किया गया. ‘ग्रैप 3′ में गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध होता है. पांचवीं कक्षा तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ (स्कूलों में भी और घरों में ऑनलाइन माध्यम से भी) में चलानी होती है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *