Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Tech

कार में अभी तक नहीं लगवाया FasTag? मिनटों में सीधा मंगाए अपने घर, ये है Online बुकिंग का प्रोसेस

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque laudantium, totam rem aperiam.

Published

on

Photo: Shutterstock

FasTag Online: अगर आप सफर के दौरान टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो आपके पास Fastag होना बेहद ही जरूरी है क्योंकि इसके बगैर आप टोल प्लाजा पार नहीं कर पाएंगे. इसे आप घर पर भी मंगवा सकते हैं जिसका प्रोसेस काफी आसान है. 

FasTag Booking Process: फास्टैग की बदौलत आप टोल प्लाजा पर बिना वक्त बर्बाद किए पेमेंट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने वाहन से बाहर निकलने की भी जरूरत नहीं पड़ती है यह खुद ब खुद आपके अकाउंट से पैसे डिडक्ट कर लेता है और इसमें पलक झपक ने जितना समय लगता है. टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को फास्ट टाइप की बदौलत काफी कम कर दिया गया है हालांकि अभी भी काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लगवाया. अगर आपको लग रहा है कि इसे खरीदने का प्रोसेस काफी जटिल है तो ऐसा नहीं है आप इसे सीधा अपने घर मंगवा सकते हैं. तो चलिए क्या है से ऑनलाइन घर मंगवाने का प्रोसेस.

Paytm के इस्तेमाल से घर मंगवा सकते हैं वाहन मालिक 

अगर आप एक वाहन मालिक हैं और पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो फास्टैग को सीधा अपने घर मंगवा सकते हैं इसके लिए आपको बेहद आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ते हैं और उन्हीं की बदौलत आप फास्ट टैग को अपने घर पर डिलीवर करवा सकते हैं. आज इस खबर में हम आपको उन्हीं स्टेप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद फास्ट टैग सीधा आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा और आप इसे लगाकर किसी भी टोल प्लाजा को पार कर सकते हैं.

ये है बुकिंग प्रोसेस 

FasTag बुक करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को Paytm ऐप ओपन कर लेना चाहिए

अब आपको टिकट बुकिंग वाले सेक्शन में जाना चाहिए

यहां पर आपको काफी सारे ऑप्शंस मिल जाते हैं 

आपको यहां पर बाय फास्टैग ऑप्शन को चुन लेना चाहिए 

अब आपको अपने वाहन की डीटेल्स डालनी होती हैं 

जैसे ही आप डीटेल्स भरते हैं आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखता है 

आपको पेमेंट के नीचे ऐड्रेस भरने का भी ऑप्शन मिलता है 

ऐड्रेस भरने और पेमेंट करने के बाद ये फास्टैग आपके घर डिलीवर हो जाएगा