Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

क्राइम

सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट, एक हत्या के बदले 5 मर्डर और चीख-पुकार… यूपी देवरिया कांड

Published

on

Deoria Murder: ये खौफनाक मंजर देखने को मिला आज सुबह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में. यहां जमीनी विवाद में हुई एक हत्या के बदले 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा इलाका दहल उठा. आइए जानते हैं पूरी कहानी

सुबह का समय, गोलियों की तड़तड़ाहट और चीख-पुकार… इसके बाद एक घर से निकलीं पांच लाशें. ये खौफनाक मंजर देखने को मिला आज सुबह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जहां जमीनी विवाद में हुई एक हत्या के बदले 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा इलाका दहल उठा सूचना पुलिस को मिली तो उनके भी हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन डीएम से लेकर एसपी तक सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए देखते ही देखते पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया. पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है. फिलहाल, एक गांव में 6 हत्याओं से तनाव का माहौल है.

आइए जानते हैं इस हत्याकांड की पूरी कहानी… 

दो पक्षों में जमीनी मामले को लेकर थी रंजिश 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, थाना रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में एक जमीन को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव और सत्य प्रकाश दुबे के बीच विवाद चल रहा था. रंजिश पुरानी थी तो अक्सर तनातनी हो जाती थी. सत्य प्रकाश का आरोप था कि प्रेम यादव उनकी जमीन पर लगातार कब्जा कर रहा है वहीं, प्रेम यादव उसे अपनी जमीन बताता था. इसी को लेकर उन दोनों के परिवार में विवाद चल रहा था. 

लेकिन आज (सोमवार) सुबह प्रेम यादव का शव गली में पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया. प्रेम की गला काटकर हत्या की गई थी. हत्या किसने की यह अभी साफ नहीं हुआ था, लेकिन प्रेम यादव के परिवार का शक सत्य प्रकाश दुबे पर गया. जिसके बाद बदले की आग में प्रेम यादव के परिवार के लोगों ने सत्य प्रकाश के घर पर बंदूक, लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर धावा बोल दिया. सुबह का समय था तो घर पर सभी लोग मौजूद थे. 

1 हत्या के बदले 5 को मौत के घाट उतारा

बताया जा रहा है कि प्रेम यादव की हत्या से आक्रोशित परिजनों ने सुबह 7-8 बजे के बीच सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला किया था. घर में घुसते ही सत्य प्रकाश के परिवार में जो भी सामने आया उसकी हत्या कर दी.

किसी का गला काटा तो किसी को सीधे गोली मार दी. इस वारदात में कुल पांच लोगों की मौत हुई है, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धारदार हथियार और असलहों से लैश हमलावरों ने सत्य प्रकाश, उसकी पत्नी, दो बेटी, एक बेटे को मार डाला. जबकि, एक बेटा गंभीर रुप

घायल है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. 

उधर, एक ही गांव में 6 लोगों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया. कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी को भी बुला लिया गया.  यूपी के मुख्यमंत्री ने जताया दुख इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दुख जताया है और पीड़ित परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए, पीड़ित

पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की भी बात कही है. खुद मुख्यमंत्री घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मामले को लेकर डीजीपी ने देवरिया के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. 

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि रुद्रपुर तहसील के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में आपसी रंजिश में विवाद हुआ है. इसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि दूसरे पक्ष से 5 लोगों की मौत हुई है. प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश से संबंधित है. मामले में दो गिरफ्तारी हुई है.

प्रकरण की जांच जारी है उधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद था. पुलिस को भी इसकी खबर थी. अगर पुलिस समय रहते चेत जाती और ठोस कार्यवाही करती तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *