Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Sports

शेन बॉन्ड ने चुने वनडे क्रिकेट के टॉप 5 सबसे खतरनाक गेंदबाज, इस बॉलर को कहा तूफानी

Published

on

Shane Bond on top five pacers in ODIs currently, पूर्व दिग्गज  तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने वनडे क्रिकेट से टॉप 5 सबसे खतरनाक गेंदबाज का चुनाव किया है.

Shane Bond picks top five pacers in ODIs: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज  तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने वर्तमान क्रिकेट से टॉप 5 सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज का चुनाव किया है. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए बॉन्ड ने ऐसे 5 गेंदबाजों का चुनाव किया है जिन्होंने वर्तमान वनडे क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने में सफल रहे हैं.  पूर्व दिग्गज गेंदबाज बॉन्ड ने अपने टॉप 5 खतरनाक गेंदबाजों में दो गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के और दो गेंदबाज भारत से लिए हैं तो वहीं, एक गेंदबाज न्यूजीलैंड की ओर से चुना है. बॉन्ड ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (Shane Bond on Matt Henry) को भी वनडे के बेस्ट गेंदबाज करार दिया हैै. 

इसके अलावा  बॉन्ड ने भारत के जसप्रीत बुमराह (Shane Bond on Jasprit Bumrah) और मोहम्मद शमी का चुनाव किया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से  बॉन्ड की पसंद मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस बने हैं.  बॉन्ड ने ने कहा कि, वर्तमान में ये पांच गेंदबाज ऐसे हैं जो वनडे में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल हो रहे हैं. इनके खिलाफ बल्लेबाजी करना किसी भी बैटर के लिए मुश्किल है. 

बॉन्ड ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, “बुमराह इन सभी में सबसे खतरनाक हैं लेकिन इन पांचों तेज गेंदबाज में अच्छी बात ये है कि, जब भी टीम को जरूरत होती है, ये आपको विकेट लेकर देते हैं.” 

ये 4 गेंदबाज सबसे ज्यादा खतरनाक

बॉन्ड ने कहा कि, बुमराह, शमी, हेरनी औऱ स्टार्क, ये गेंदबाज किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं और विकेट निकाल कर देते हैं बल्लेबाजों के लिए ये गेंदबाज किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. इन सभी गेंदबाजों का वनडे में विकेट लेने का स्ट्राइक रेट कमाल का है. वहीं, बॉन्ड ने पैट कमिंस को औसत गेंदबाज करार दिया लेकिन कहा कि, यदि वनडे के बेस्ट गेंदबाजों की बात आएगी तो कमिंस भी टॉप 5 में शामिल होंगे. 

बुमराह  सबसे ज्यादा तूफानी गेंदबाज

वर्तमान क्रिकेट में इस समय जसप्रीत बुमराह सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं, बुमराह ने टेस्ट में अबतक (Jasprit Bumrah Profile – Cricket Player India) 45 मैच खेलकर 205 विकेट लिए हैं तो वहीं, वनडे में 89 मैच खेलकर 149 विकेट लेने में सफल रहे हैं. वनडे में बुमराह का बेस्ट परफॉर्मस 19 रन देकर 6 विकेट है. 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *