Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

Sports

Champions Trophy: इन दिग्गजों का आखिरी ICC टूर्नामेंट होगा चैंपियंस ट्रॉफी, हो गई बड़ी भविष्यवाणी

Published

on

ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों का आखिरी ICC टूर्नामेंट साबित हो सकता है।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी की 8 साल बाद वापसी होने जा रही है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारत ने पिछले साल ICC T20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम के पास लगातार दूसरे साल ICC टूर्नामेंट जीतने का शानदार मौका होगा। ऐसे में टीम इंडिया ICC खिताब जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाना चाहेगी। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है। आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कुछ भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी ICC टूर्नामेंट हो सकता है।

तिकड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी

आकाश चोपड़ा का मानना है कि 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी ICC इवेंट होगी जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा एक्शन में होंगे। उनके संभावित रिटायरमेंट को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच चोपड़ा को लगता है कि तीनों दिग्गज खिलाड़ी भारत के अगले ICC टूर्नामेंट यानी 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इंतजार नहीं करेंगे।

आपका बता दें कि पिछले साल भारत के T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तीनों ने T20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसलिए, वे 2026 के T20 वर्ल्ड कप में भारत की योजनाओं का हिस्सा नहीं होंगे। चोपड़ा का मानना ​​है कि चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए ICC आयोजनों में अपने शानदार करियर को खत्म करने का आदर्श मंच हो सकता है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज को लगता है कि 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है और इस तिकड़ी के लिए उस आयोजन तक खेलना जारी रखना अवास्तविक होगा।

साल 2027 में खेलना मुश्किल

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि वह भारी मन से कह रहे हैं कि इसकी प्रबल संभावना है। चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है और उसके बाद इस साल एक और ICC इवेंट होगा, जो WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) फाइनल है और हम वहां नहीं पहुंचे हैं। इसलिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा में से कोई भी उसमें नहीं खेलेगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद अगले साल ICC T20 कप है, लेकिन तीनों ने ही T20I से संन्यास ले लिया है। इसलिए तीनों वहां भी नहीं खेलेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होगा, जो थोड़ा दूर है। 2027 तक दुनिया बहुत अलग दिखेगी। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को भी लगता है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *