छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी पांचवी सूची में 12 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सूची में सबसे अहम सीट छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की है। जो पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम के सामने आम आदमी पार्टी ने अमित हिरमानी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।