आरोपी के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, यह घटना पुराने रिश्ते के टूटने और निजी विवाद का नतीजा हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली में गुरुवार की एक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुराने प्रेमी ने तेनुवा गांव निवासी महिला का गला रेत दिया। गंभीर हालत में उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, महिला की शादी एक साल पहले हुई थी। आरोपी भोलू उर्फ अरुण भी उसी गांव का रहने वाला है। बृहस्पतिवार की रात उसने महिला के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। गीडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोलू को मुठभेड़ में दबोच लिया, जिसमें उसके दाएं पैर में गोली लगी। मुक्तिधाम से गीडा की तरफ जाते समय पुलिस ने उसको रोकने की कोशिश की जिसमें उसने फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। मुठभेड़ की कमान चौकी प्रभारी पिपरौली संतोष सिंह ने संभाली। उसके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, यह घटना पुराने रिश्ते के टूटने और निजी विवाद का नतीजा हो सकती है। एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।