आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन आज से ऑफलाइन स्टोर पर अवेलेबल हो जाएंगे। बायर्स मुंबई और दिल्ली में एपल के ऑफिशियल स्टोर और देशभर में अन्य रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।
इसके अलावा ये फोन ऑफिशियल वेबसाइट, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते हैं। कंपनी ने 15 सितंबर को बुकिंग शुरू की थी। जिन लोगों ने फोन ऑर्डर किए थे, उन्हें आज से डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। पहले लाइटनिंग पोर्ट मिलता था।
टाइटेनियम की बॉडी इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।