Home Gardening: किचन गार्डनिंग कर के आप भी घर में ही सब्जियां उगा सकते हैं. ये सब्जी शुद्ध होंगी साथ ही बाजार से इन्हें खरीदने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.
Home Gardening Tips: महंगाई के जमाने में आप घर में ही सब्जियां उगा सकते हैं. जिससे आप काफी रुपये बचा सकते हैं. ये सब्जियां घर में थोड़ी जगह में ही उग जाती हैं. जिसमें आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो बालकनी में सब्जियां उगाने के दौरान आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है. जिससे आप कम लागत में शानदार उपज प्राप्त कर सकते हैं.
आपको आसमान में पहुंचे टमाटर के दाम तो याद ही होंगे, इसी प्रकार की परेशानियों से बचाव के लिए आप किचन गार्डनिंग का सहारा ले सकते हैं. इसमें आप टमाटर, मिर्च, भिंडी और धनिया के अलावा कई और सब्जियां भी उगा सकते हैं. इसके लिए मिट्टी से भरे कुछ गमले और धूप आवश्यक है.
बड़े गमलों में करें रोपाई
ज्यादातर सभी के घर की बालकनी में धूप आती है. ऐसे में बालकनी में सब्जियां उगाना अच्छा विकल्प हो सकता है.इससे आपके घर में हरियाली बनी रहेगी, पैसे बचेंगे और शुद्ध सब्जियां आपको अपने घर में मिल जाएंगी. किचन गार्डनिंग के दौरान इस बात का खास ख्याल रखें कि सब्जियों के पौधों की रोपाई बड़े गमलों में की जाए. जिससे जड़ों को ज्यादा फैलने का मौका मिलता है.
मौसम का रखें ध्यान
इसके अलावा बड़े गमले में पौधे मजबूत बनेंगे व पौधों में फल भी अच्छी मात्रा में आएंगे. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि किचन गार्डनिंग में भी मौसम का ध्यान रखना जरूरी है. बिना मौसम के लगाई गई सब्जियों से फल पाना मुश्किल होता है.
बालकनी में खेती कर आप महीने के हजारों रुपये बचा सकते हैं. आप खुद ही घर में मिर्च, टमाटर, भिन्डी, धनिया उगाकर इस्तेमाल में ले सकते हैं.