Connect with us
https://hindustannetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/aisss2.jpeg

शिक्षा

दैनिक मजदूर के पुत्र का सहायक उपनिरीक्षक के पद पर चयन:-राकेश गुप्ता सर (G S POINT For IAS PCS)

Published

on

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विज्ञापित UPSI गोपनीय & ASI लेखा/लिपिक भर्ती प्रक्रिया में अंतिम रूप से चयनित 1148 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

गोरखपुर पुलिस लाइन के वाइट हाउस में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में एडीजी अखिल कुमार और आईजी जे. रविंद्र गौड न गोरखपुर से चयनित 25 होनहारों को नियुक्ति-पत्र दिया गया जिसमें जिले के ग्राम व पोस्ट – उनवल के अनिल कुमार विश्वकर्मा पुत्र श्री रामसूरत विश्वकर्मा का चयन सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पद पर हुआ है।

बता दें कि अनिल के पिता श्री भवन निर्माण में सटरिंग का कार्य एवं शेष समय लोहे से संबंधित कार्य कर अपने नौ सदस्यीय परिवार का भरण पोषण करते है। पूरे परिवार की जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बाद भी शिक्षा को महत्व देते हुए इन्होंने ज्येष्ठ होनहार पुत्र का शिक्षा के प्रति लगन को देखकर अपनी निजी आवश्यकताओं से समझौता करते हुए गोरखपुर अध्ययन हेतु भेजा। अनिल द्वारा बताया गया कि तमाम विषम परिस्थितियों के बाबजूद अपना धैर्य बनाए रखा तथा लक्ष्य की तरफ सदैव आगे बढ़ते रहे

राकेश गुप्ता सर (G S POINT For IAS PCS With Team and Students)

और साथ ही बताया कि परिवार के सबसे श्रेष्ठ उनके बड़े पिता जी स्वर्गीय श्री रामप्रीत विश्वकर्मा से सरकारी सेवाओं में जाने की प्रेरणा मिली तथा इनकी सफलता इनके पिता के परिश्रम का परिणाम है जिन्होंने इन्हें निरंतर कठिन परिश्रम करने और आगे बढ़ते रहने का साहस प्रदान करते रहें तथा अपने गुरु धीरेंद्र सर और राकेश सर के संस्थान GS Point by Rakesh Sir के मार्गदर्शन में तैयारी को जारी रखा और यह संस्था गोरखपुर की बेहतरीन संस्था इसलिए है क्योंकि बच्चो को हर प्रकार के सहयोग तथा प्रोत्साहन देती रहती है। संस्था का सहयोग मेरे लिए अतुलनीय है संस्था द्वारा समय समय पर अपने चयनित अभ्यर्थियों को अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित करती है, जिसमे से बृजेश मद्धेशिया और सर्वेंद्र कपूर का जिक्र करते हुए बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की छोटी छोटी कमियों को दूर करने में मदद कर चयन में अपना योगदान दिया। परिवार को चयन की सूचना प्राप्त होने पर इनके पिता और गृहणी माता श्रीमती कमलावती देवी एवं समस्त परिवार बहुत प्रसन्न हुआ। अनिल विश्वकर्मा ने अपने चयन का श्रेय अपने बड़े पिता, माता पिता और गुरुजनों व मित्रों को दिया जिन्होंने तैयारी के दिनों में इनपर अपना विश्वास, आशीर्वाद और सहयोग बनाए रखा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *